प्रयागराज: जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने मंगलवार को ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ आयोजन की श्रृंखला में लोक कलाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से के0पी0 ग्राउण्ड से सी0ए0वी0 इण्टर कालेज तक निकाली गयी ‘कला यात्रा’ कार्यक्रम का हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया गया।इस कला यात्रा में शामिल विभिन्न विधाओं के कलाकारों और एनसीसी और स्काउट गाइड के कैंडिडेट ने सचमुच तीर्थराज प्रयाग के वातावरण को बांसुरी पर मदमस्त करती धुन, ढोल की थाप पर कदम ताल और भुजाओं के करतल से मनमोहक बना दिया।यही नही झांझ-मंजीरा के ध्वनि के साथ लगते जयकारे, लोक कलाओं को जीवंत करते कलाकार,मन में हिलोर मारती देश भक्ति की बयार, रंग बिरंगी पोशाक तो बहुरूपिया का जाग्रत भाव भी दिखा।पूरी कला यात्रा के दौरान सबसे पीछे चल रहे एनसीसी कैडेट और स्काउट गाइड ने अपने हाथों में तिरंगा थामे रहे। कालेज का पोस्टर बैनर और यात्रा से संबंधित पोस्टर भी उनके साथ रहा। पूरे रास्ते वह भारत माता की जय और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते रहे।
कला यात्रा के0पी0 कालेज मैदान से एम0जी0 मार्ग पर मेडिकल चैराहे से लाउदर रोड होते हुये ऋषि भारद्वाज आश्रम चैराहा थार्नहिल मार्ग की ओर मुड़कर चन्द्रशेखर आजाद पार्क द्वार से हिन्दू हाॅस्टल से होते हुए लोक सेवा आयोग से आगे हनुमान मन्दिर, सिविल लाइन्स होते हुए सी0ए0वी0 इंटर कालेज में सम्पन्न हुई।कला यात्रा में लगभग 750 कलाकारों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। कला यात्रा में प्रतापगढ़, कौशांबी, फतेहपुर व प्रयागराज के सभी ब्लाकों में लोक कला को जीवंत रख रहे कलाकार शामिल हुए।शाम को सीएवी मैदान पर सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हुए। इसमें अन्य प्रदेशों के कलाकारों ने प्रदर्शन किया। भारतीय सौष्ठव क्रीड़ा के तहत पंजाब का गतका, मध्य प्रदेश का मलखंब के साथ-साथ ढेढ़िया नृत्य, पद्धमश्री सुनील जोगी व साथियों के द्वारा काव्य प्रस्तुति, नितिन मुकेश व साथियों द्वारा विभिन्न गीतों की प्रस्तुति हुई।समापन के बाद कलाकारों ने अलग अलग मंडली में खड़े होकर जोरदार प्रस्तुति दी।
के0पी0 कालेज से प्रारम्भ हुई कला यात्रा में जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि, जिला विकास अधिकारी ए0के0 मौर्या, कलाविद अतुल यदुवंशी के साथ-साथ अन्य अधिकारीगण सम्मिलित होते हुए लोक कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। कला यात्रा में लोक कलाकार रंग-बिरंगे भेष-भूषा में वाद्धयंत्र की धुन पर नाचते गाते रहे।रैली में बहुत से कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। कला यात्रा में प्रयागराज, कौशाम्बी एवं प्रतापगढ़ जनपद सहित अन्य जनपदों के कलाकारों द्वारा प्रतिभाग किया गया।इन कलाकारों के अतिरिक्त एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड के छात्रों ने बैण्ड के साथ हिस्सेदारी निभाई।