प्रयागराज: कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में मिट्टी में दबने से पांच छात्राएं घायल हो गई। जिन्हें इलाज
के लिए अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो छात्राओं को प्राथमिक उपचार के बाद छोड दिया गया। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्र में हडकंप मच गया। घायल बच्चियों के परिजन एवं अनेक अधिकारी अस्पताल एवं घटना स्थल पर पहुंच गए। उच्चाधिकारियों ने क्षेत्रीय लेखपाल से घटना की रिपोर्ट मांगी। फाफामऊ क्षेत्र के गोहरी गांव में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय है। विद्यालय में कई वर्ष पूर्व बनाए गए शौचालय के टैंक में मिट्टी निकालकर एक जगह रखी गई थी। उक्त मिट्टी खोदते समय अंकिता, रागिनी, वर्षा, साक्षी, दीक्षा आदि छात्राएं टीला धंसने से उसमें दब गई। अन्य छात्राओं ने शोरगुल मचाया तो विद्यालय परिसर में मौजूद लोग दौडे। मिट्टी में दबी छात्राओं को बाहर निकालकर फाफामऊ एवं शान्तिपुरम के अस्पताल भेजा गया। जहां स्थिति नाजुक होने के कारण रागिनी एवं वर्षा को बेली अस्पताल तथा अंकिता को स्वरूपरानी अस्पताल रेफर कर दिया गया।साक्षी एवं दीक्षा को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीन कुमार तिवारी, एसडीएम सोरांव ज्योति मौर्य, मुख्य चिकित्साधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी सोरांव वरूण मिश्र, क्षेत्राधिकारी सोरांव, इंस्पेक्टर फाफामऊ अनिल वर्मा आदि अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इसकी सूचना मिलते ही स्वरूपरानी अस्पताल में भर्ती छात्रा अंकिता सरोज को देखने जिलाधिकारी भी पहुंच गए।
मौके पर मौजूद छात्राओं ने बताया कि पिछले तीन दिन से विद्यालय के अध्यापक मिट्टी ढुलाई का काम करा रहे हैं। क्षेत्रीय लेखपाल की रिपोर्ट के अनुसार छात्राएं ढोने के लिए मिट्टी खोद रही रही थी। उसी समय मिट्टी का एक टीला गिरा और छात्राएं उसमें दब गई। एसडीएम सोरांव ज्योति मौर्य ने बताया कि मिट्टी खोदते समय छात्राएं दबी है। मिट्टी किस लिए खोदी जा रही थी, कारण स्पस्ट नही हो पाया।