पूर्वी जोन अंतर विश्वविद्यालय हॉकी पुरुष प्रतियोगिता 2021-22 में काशी विद्यापीठ ने लगातार तीन बार जीतकर पूर्वी जोन में हैट्रिक बनाईं।
काशी विद्यापीठ की हॉकी टीम विजयी
27 नवंबर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के लिए स्वर्णिम दिन रहा क्योंकि आज के दिन महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की हॉकी टीम ने हॉकी मैच में हैट्रिक लगाई है। इस जीत पर पूरे विश्व विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी ने सभी खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की उन्होंने कहा है के जिन खिलाड़ियों ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के सम्मान को बढ़ाया है। काशी विद्यापीठ उनके सम्मान को आगे बढ़ाएगा।
अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ में चल रही पूर्वी जोन हॉकी पुरुष प्रतियोगिता मे महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की टीम के खिलाड़ी फराज- दो गोल, अब्दुल अहद -दो गोल ,जयप्रकाश-दो गोल,एनुल हक- एक गोल, सूरज सिंह- एक गोल के द्वारा केआईआईटी विश्वविद्यालय भुवनेश्वर की टीम को 8-0 से हराकर लीग चक्र में प्रवेश किया, अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन पुणे महाराष्ट्र में होगा।आशा है कि विश्वविद्यालय को पुनः गोल्ड मेडल मिलेगा, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ लगातार सत्र 2018-19, 2019-20 से विजेता रही है, सत्र 2020-21 में कोविड-19 के कारण टूर्नामेंट नहीं हो सका इस बार फिर से महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की हॉकी टीम विजेता बनी।
MGKVP- कार्यपरिषद में डॉ शरद बंसल के नाम पर ललित कला में टॉप करने वालों को गोल्ड मेडल देने का निर्णय
लगातार तीन बार की विजेता बनकर विद्यापीठ की हॉकी टीम।ने हैट्रिक बना ली है। विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ सुनीता पांडे क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष प्रो. बृजेश कुमार ,सचिव डॉक्टर पितांबर दास, विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ नवरत्न सिंह एवं कुलानुशासक प्रोफेसर निरंजन सहाय एवं अन्य अधिकारियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।