प्रयागराज: जनपद में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में हर्षोल्लास, उत्साह एवं उमंग के साथ मनायी गयी। इस अवसर पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मण्डलायुक्त संजय गोयल ने गांधी सभागार में सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनको नमन किया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने गांधी सभागार में समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी। “मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता/लेती हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा/करुंगी और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा/करूंगी। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा/रही हूँ, जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्य निष्ठा से संकल्प करता/करती हूं“।
इस अवसर पर कलेक्टेªट स्थित संगम सभागार में आयोजित कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी नगर श्री मदन कुमार सहित अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनको नमन किया तथा उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी। इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग में रजिस्टर्ड जादूगर नागेन्द्र सिंह ने जादू की कला के माध्यम से राष्ट्रीय एकता और अखण्डता के संदर्भ में कार्यक्रम करते हुए लोगो को मंत्रमुग्ध कर लिया।
अखंड भारत के शिल्पी नए भारत के निर्माता,एकता के प्रतीक सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के शुभ अवसर पर सरदार पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवम ज्योति जलाकर शत शत नमन किया गया।
सरदार पटेल संस्थान अलोपीबाग प्रयागराज में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद केशरी देवी पटेल,विशिष्ट अतिथि के रूप में लोकप्रिय विधायक प्रवीण पटेल जी,चिकित्सा जगत में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त डॉ.एस.पी.सिंह,पूर्व विधायक राधेश्याम पटेल जी,पूर्व मंत्री राम दुलार पटेल जी,चीफ इंजीनियर गंगवार मंचासिन रहे। सरदार बल्लभ भाई पटेल के कृतित्व पर प्रकाश डाला,और राष्टीय एकता का संदेश दिया।मंचासीन अतिथियों द्वारा सरदार पटेल पत्रिका का विमोचन भी किया गया।
सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती के शुभ अवसर पर प्रमुख रूप से पिछड़ा वर्ग काशी प्रांत(भाजपा) के अध्यक्ष अश्वनी कुमार पटेल जी,पूर्व वरिष्ठ पार्षद शिव सेवक सिंह जी,पूर्व स्वतंत्र संग्राम सेनानी श्याम सुंदर पटेल,बसपा वरिष्ठ नेता घनश्याम पटेल,वैचारिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डा.ज्ञान प्रकाश सिंह,जिला अध्यक्ष नारायण सिंह पटेल जी,मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह,मंडल महामंत्री अमरेंद्र सिंह,प्रदेश संयुक्त मंत्री इंद्र कुमार सिंह,सैदावाद के अध्यक्ष देवराज सिंह,जिला संगठन मंत्री धर्मराज सिंह,शासकीय अधिवक्ता लेखराज सिंह पटेल,अधिवक्ता अजय कुमार सिंह,भाजपा नेता नंद लाल पटेल,हरिहर सिंह,पूर्व डायरेक्टर महेंद्र कुमार वर्मा,एडवोकेट अनिल कुमार सिंह,पूर्व प्रधानाचार्य जी आई सी डी.के.सिंह,वर्तमान प्राचार्य वीरेंद्र सिंह,प्रोफेसर डा. रमाकांत सिंह,प्रोफसर डॉ.प्रदुम्मन सिंह,प्रोफेसर डॉ.शिवम वर्मा,प्रधानाचार्य डा संतोष कुमार सिंह,प्रबंधक कमलेश सिंह,इत्यादि सम्मानित लोग उपस्थित रहे।