प्रयागराज: भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और राजनेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जन्मदिवस पर समाजवादी पार्टी ज़िला व महानगर कमेटी ने संयुक्त रुप से मनमोहन पार्क कटरा स्थित स्व जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए जय प्रकाश नारायण अमर रहें का उद्धघोष किया।ज़िला कार्यालय ज़िलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव की अध्यक्षता व महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन के संचालन मे गोष्ठी आयोजित कर कार्यकर्ताओं को उनकी जीवन गाथा का परिचय दिया।
योगेश यादव ने कहा स्व जयप्रकाश नारायण ने 1970 मे केन्द्र की इन्दिरा गाँधी सरकार के खिलाफ विपक्ष का नेतृत्व करते हुए सम्पूर्ण क्रांति का बिगुल फूंकते हुए इन्दिरा गांधी को पदच्युत करने मे आन्दोलन चलाते हुए अहम रोल अदा किया।इफ्तेखार हुसैन ने समाजसेवा के क्षेत्र मे काम करने पर मैगसेसे पुरुस्कार प्राप्त जयप्रकाश नारायण को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के उपरान्त गोष्ठी मे कहा की आज ऐसे महान जननायक का जन्मदिवस है जिन्होने समाजसेवा को अंगीकार कर चट्टानों से लड़ने का हौसला था।कहा उनके सम्पूर्ण क्रांति मे सात क्रांतियाँ शामिल थीं।राजनैनितक ,आर्थिक ,सामाजिक ,सांस्कृतिक ,बौद्धिक ,शैक्षणिक व आध्यात्मिक।
इन सातों क्रांतियों को मिला कर ही सम्पूर्ण क्रांति की बुनियाद जयप्रकाश नारायण ने रखी।नगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि ने जे पी के नाम से विख्यात समता मूलक समाज के अग्रदूत जयप्रकाश नारायण को नमन करते हुए उनके नाम पर बने ऐतिहासिक व देश की धरोहर का ज़िक्र करते हुए कहा की जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय ,जयप्रकाश विश्वविद्यालय ,लोकनायक जयप्रकाश नारायण विमान क्षेत्र ,जयप्रकाश नारायण अंताराष्ट्रीय हवाई अड्डा ,लोकनायक जयप्रकाश नारायण राष्ट्रीय अपराधशास्त्र विधि विज्ञान संस्थान ,लोकनायक जयप्रकाश नारायण राष्ट्रीय अपराध तथा न्याय विज्ञान संस्थान जैसी देश को समर्पित अनेको संस्थान हैं जो उनकी समाजसेवा की गाथा बयान करने को काफी हैं।महानगर प्रवक्ता सै०मो०अस्करी ने संपूर्ण क्रांति के अग्रदूत को नमन करते हुए 11 अक्टूबर 1902 को जन्म लेने वाले भारतीय स्वतंत्रता सेनानी व राजनेता जयप्रकाश नारायण को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा समाजवादी पार्टी जेपी और डॉ लोहिया जैसे महानायको को अपना आदर्श मानते हुए उनही के सिद्धांत पर चलती है।आज भी मुलायम सिंह यादव ,अखिलेश यादव और तमाम समाजवादी अपने आदर्श नेता के बताए मार्ग पर चलते हुए संघर्ष के दम पर दबे कुचले की आवाज़ बनने के साथ ज़ुल्म व ज़्यादती के विरुद्ध सड़क से लेकर सत्ता के उच्च सदन तक उसी शैली मे लड़ाई लड़ने को अग्रिम पंक्ति मे खड़े रहते हैं।पुष्पांजलि व गोष्ठी मे प्रमुख रुप से योगेश चन्द्र यादव ,इफ्तेखार हुसैन ,अनिल यादव ,रवीन्द्र यादव ,महेन्द्र निषाद,मोइन हबीबी,महबूब उसमानी ,सबीहा मोहानी,नाटे चौधरी ,अभिमन्यु पटेल ,ओ पी यादव ,राकेश वर्मा ,रितेश प्रजापति ,सचिन यादव ,अनूप यादव ,कृपाशंकर बिन्द ,रंजीत यदुवंशी ,सुरेशचन्द्र श्रीवास्तव ,जिज्ञांशू यादव ,जय भारत यादव ,आशूतोष तिवारी ,उत्कर्ष द्ववेदी आदि उपस्थित रहे।