वाराणसी: ललित कला विभाग महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर दिनांक 16 अगस्त 2021 को कला प्रदर्शनी एवं 75 महापुरुषों की माला का लोकार्पण हो रहा है । जिसका उद्घाटन दिनांक 16 अगस्त 2021 को पूर्वाहन 12:00 बजे विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी के द्वारा किया जायेगा। विभाग के प्रभारी सुनील कुमार विश्वकर्मा ने बताया आम लोगों के लिए ये प्रदर्शनी रखी गई है। इस प्रदर्शनी में आज़ादी के लिए अपनी वीरता का प्रदर्शन करने वाले वीरों की जीवन पर आधारित इस प्रदर्शनी में शिक्षक और विभाग के बच्चें अपनी कला के द्वारा आज़ादी के दीवानों को याद करेंगे।