शाहिद नक़वी: आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाह्न पर प्रयागराज जिला कांग्रेस कमेटी गंगा पार जमुना पार के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ कांग्रेस जन जिला अधिकारी परिसर स्थित उनके कार्यालय पर पहुंचे। कार्यकर्ता भगवान श्री राम की तस्वीर लेकर अयोध्या में जमीन घोटाले की जांच सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश से कराओ के नारे लगा रहे थे।
धरना स्थल पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इलाहाबाद उत्तर भारत में पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संजय तिवारी ने कहा कि अयोध्या की एक जमीन को 18 मार्च 2021 को दो लोग 2 करोड़ रुपए में खरीदते हैं ये जमीन मंदिर निर्माण के लिए नहीं बल्कि मंदिर परिसर से दूर की थी 2 करोड़ की यह जमीन सिर्फ पाँच मिनट के बाद प्रधानमंत्री जी द्वारा बनाए गए श्री राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट की ओर से 18.5 करोड़ रु में खरीद ली गई। यानि जमीन की कीमत 5.5 लाख रु प्रति सेकंड की दर से बढ़ गई और भारी कमीशन लेकर धन उगाही की गई यह कैसे हो सकता है कि 5 मिनट में ही जमीन का दाम 9 गुना बढ़ जाता है। क्या इस पर कोई विश्वास कर सकता है? श्री तिवारी ने चेतावनी दिया कि मत भूलिए, यह सारा पैसा हिंदुस्तान की जनता द्वारा मंदिर निर्माण के दान और चढ़ावे के रूप में दिया गया था।जमीन की खरीद-बिक्री से सम्बंधित बैनामे और रजिस्ट्री में गवाहों के नाम एक समान हैं।
एक गवाह मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी हैं और दूसरे गवाह भाजपा नेता एवं अयोध्या के मेयर हैं। इतना ही नहीं श्री राम मंदिर ट्रस्ट के सचिव की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि जमीनों के रेट बढ़ गए हैं इसलिए इतना भुगतान हुआ तिवारी ने बताया सर्किल रेट पर भी आँकलन करें तो इस क्षेत्र की इतनी जमीन का दाम लगभग 5 करोड़ रु होगा। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव विवेकानंद पाठक ने बताया कि राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत श्री नृत्य गोपाल दास जी की ओर से भी ट्रस्ट के संचालन में मनमाने रैवैया अपारदर्शिता का आरोप लगाया गया है, एवं रामलला के मुख्य पुजारी जी ने भी इस जमीन खरीद की जांच की मांग की है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राघवेंद्र प्रताप सिंह एवं वसीम अंसारी ने कहा किदेश के करोड़ों लोगों ने आस्था और भक्ति से प्रेरित होकर भगवान राम के मंदिर के लिए चढ़ावा दिया। हमारी कई सारी बहनों ने भगवान राम और माता सीता के प्रति श्रद्धा में अपनी जमापूँजी को उनके चरणों में अर्पित किया। भगवान के चढ़ावे में तो कोई भी हाथ नहीं लगाता। उस चढ़ावे में लोगों की श्रद्धा, भक्ति एवं आस्था गुँथी हुई होती है।
जिलाध्यक्ष गंगा पार जमुना पार सुरेश चंद यादव एवं अरुण तिवारी ने कहा कि श्री राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट का गठन प्रधानमंत्री जी ने किया था। प्रधानमंत्री जी के बहुत करीबी लोग इसमें ट्रस्टी हैं। ट्रस्ट का सीधा आशय भरोसे से होता है। प्रधानमंत्री जी की जिम्मेदारी है कि प्रभु श्री राम के नाम भक्तों द्वारा चढ़ाई गई पाई-पाई का इस्तेमाल आस्था से जुड़े सामूहिक कार्य में हो, न कि किसी घोटाले में।
शहर अध्यक्ष नफीसअनवर ने कहा कि आस्था में अवसर” तलाशने का कोई भी प्रयास करोड़ों भारतीयों की आस्था पर चोट है और महापाप का भागी है। सभा के अंत में एसीएम फर्स्ट को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन के माध्यम से मांग किया गया कि
माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर श्री राम मंदिर ट्रस्ट का गठन हुआ है। देशवासियों की तरफ से हमारी माँग है कि सुप्रीम कोर्ट पूरे घोटाले की अपनी निगरानी में जाँच करवाए। कार्यक्रम में फुजैल हाशमी आशीष पांडे हसीब अहमद परवेज अख्तर अंसारी किशोर वार्ष्णेय बृजेश सिंह शुभम शुक्ला निशांत रस्तोगी राकेश पटेल अश्वनी शुक्ला माधवी राय रईस अहमद दिवाकर भारतीय तस्लीमुद्दीन इरशाद उल्लाह बबलू शिप तेन विनय दुबे असलम अंजुम नाज अभय राज पासी बृजेश गौतम परवेज सिद्दीकी सोनू दुबे सक्रेस मिश्रा आज प्रमुख रूप से उपस्थित थे