उत्तर प्रदेश के कानपुर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में करीब 17 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि सचेंडी में बस और लोडर के बीच सीधी टक्कर हुई थी, जिसके बाद बस पलट गई।
दुर्घटनाग्रस्त बस शताब्दी ट्रेवल्स की थी, जो काफी स्पीड में थी। इस हादसे में अब तक 17 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। मौके पर आला अफसर पहुंच चुके हैं और राहत बचाव कार्य जारी है। मृतकों में ज्यादातर मजदूर हैं, जो बिस्कुट फैक्ट्री में काम करते थे। ये लोडर में सवार थे।
हादसे को लेकर आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि बस और ऑटो के बीच हुई भीड़ंत में 17 लोगों की मौत हो गई है। हैलट अस्पताल में 4 लोगों का इलाज चल रहा है। बस लखनऊ से दिल्ली जा रही थी।
इस दुर्घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की मदद राशि देने का ऐलान किया है। इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भी सहायता राशि दी जाएगी। PMNRF से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50,000 की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।