मुज़फ्फरनगर: प्रदेश में दिनप्रतिदिन अपराध बढ़ते जा रहे हैं और अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि वो खाकी पर हाथ उठाने से नहीं डरती, अब नई वारदात की खबर पश्चिमी उत्तरप्रदेश से आ रही हैं। जहाँ उत्तरप्रदेश पुलिस टीम पर हमले की खबर है। घटना बघरा से आई है। युवती की बरामदगी के लिए दबिश देने पहुंची मीरापुर पुलिस पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। दो दारोगा समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने भागकर जान बचाई।
मीरापुर पुलिस ने तितावी थाने में दर्जनों ग्रामीणों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपितों के घर दबिश दी, लेकिन वे फरार हो गए।
मीरापुर थाने के दारोगा जितेंद्र कुमार ने तितावी थाने में दी तहरीर में बताया कि कुछ दिन पूर्व मीरापुर थानाक्षेत्र के गांव निवासी स्वजन ने बेटी के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। सोमवार देर रात दारोगा यूनुस खान, सिपाही अरविंद व कर्मवीर के साथ बघरा में दबिश देने गए थे। इसी दौरान आरोपियों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पुलिस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पथराव भी किया। अचानक हुए हमले में दो दारोगा समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल भेजा दिया गया जहाँ उनका इलाज चल रहा हैं।