उज्जैन: पशु-पक्षियों में कही स्वाइनफ्लू की दस्तक तो नहीं इस बीमारी के कारण कुछ दिन पहले रही कौवों की मौत, फिर शिप्रा नदी में बगुला और अब सुअर का एक CCTV वीडियो सामने आया है जिसमे सुअर साफ अचेत होते हुए दिख रहा है और चंद मिनटों में उसकी मृत्यु हो जाती है।
कहीं जिस तरह से सुअर की मौत हुई है जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि अब मप्र में कही स्वाइन फ्लू ने दस्तक तो नहीं दे दी, अगर ऐसा होता है तो उज्जैन शहर में हजारों की तादात में सुअर रिहायशी इलाको में घूमते है जिससे ख़तरा बढ़ने की संभावना है कहीं देर ना हो जाये।
Cctv वायरल होने के बाद से ही शहरवासियों में मचा हड़कप मचा हुआ है ज्ञात रहे कि उज्जैन में कुत्तों का एक वीडियो सामने आया था जिसमे वो मरे हुए कौवों को खा रहे थे।
(उज्जैन से अजय पटवा की रिपोर्ट)