बिजनेस डेस्क।। पब्लिक सेक्टर की उड्डयन कंपनी एयर इंडिया (Air India) बिकने के लिए तैयार है। सरकार इसकी 100 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है। ऐसे में, कंपनी के कर्मचारियों का एक समूह इसकी 50 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए बोली लगाएगा। अगर सब कुछ ठीक रहता है तो देश के कॉरपोरेट इतिहास का यह पहला मामला होगा, जब किसी सरकारी कंपनी को उसके ही कर्मचारी खरीद लेंगे। एयर इंडिया पर 69,000 करोड़ रुपए का कर्ज है। एयर इंडिया के लिए होने वाली नीलामी में टाटा ग्रुप (Tata Group) भी बोली लगाएगा। बता दें कि एयर इंडिया की शुरुआत जेआरडी टाटा (JRD Tata) ने की थी। पहले इसका नाम टाटा एयरलाइन्स (Tata Airlines) था।