नई दिल्ली।। दिल्ली भाजपा ने आज आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों के निवास के बाहर नगर निगम का बकाया 13000 करोड़ रुपए के फंड को जारी करने की मांग को लेकर प्रचंड प्रदर्शन किया। भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बुराड़ी और पटेल नगर विधानसभा क्षेत्र में प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए कहा कि पिछले 5 दिनों से बकाए फंड की मांग को लेकर निगम नेता मुख्यमंत्री आवास के बाहर ठंड और बारिश में फुटपाथ पर धरने पर बैठे हैं लेकिन मुख्यमंत्री अभी तक उनसे मिलने नहीं आए।
आदेश गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल सरकार निगम के लिए फंड जारी न करने से वहां कार्यरत लाखों कर्मचारियों के पेट पर लात मार रही है। इससे निगम कर्मचारियों को वेतन देने में भी कठिनाई आ रही है। निगम कर्मचारियों ने कोरोना काल में कोरोना योद्धा के रूप में काम किया लेकिन संवेदनहीन केजरीवाल सरकार ने उनका वेतन रोक दिया ।